24 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का निरीक्षण

Must read

लखनऊ: उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) सुनील कुमार वर्मा द्वारा अमृत भारत स्टेशन (Amrut Bharat Station) योजना के अंतर्गत लखनऊ – उन्नाव – रायबरेली खंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण की शुरुआत मानकनगर स्टेशन से हुई, जहाँ मंडल रेल प्रबंधक ने निर्माणाधीन नये स्टेशन भवन का जायजा लिया तथा स्टेशन के निकट स्थित एक लेवल क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद अमौसी स्टेशन पहुँचकर नयी रेल लाइन की स्थिति देखी गई।

उन्नाव स्टेशन पर उन्होंने प्रवेश एवं निकास द्वार, स्टेशन भवन तथा यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया और वहाँ उपलब्ध सार्वजनिक सुविधाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। इसके उपरांत कानपुर लेफ्ट बैंक ब्रिज स्टेशन तथा टकिया स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जहाँ स्टेशन भवन एवं प्रवेश/निर्गम क्षेत्र की स्थिति देखी गई।

निरीक्षण क्रम में लालगंज स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने पार्किंग क्षेत्र एवं शौचालयों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से अमृत संवाद किया। अमृत संवाद के दौरान, उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और स्टेशनों पर किए गए विभिन्न सुधारों पर यात्रियों से फीडबैक लिया।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे सभी विकास कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएँ, ताकि यात्रियों को आधुनिक, स्वच्छ और आरामदायक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article