फर्रुखाबाद: लायंस क्लब Farrukhabad सिटी के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह ठंडी सड़क स्थित घूंघट पैलेस के सभागार में 13 अगस्त को शाम आठ बजे से होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के चार्टर प्रेसिडेंट लायन राजन राजन महेश्वरी के हवाले पी आर ओ लायन संजय गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडलाधीश (Divisional Magistrate) सन्मति सर्राफ होंगें सम्मानित अतीत के रूप में उपमंडलाधीश शरद अग्निहोत्री व विश्व रतन त्रिपाठी शामिल होंगे शपथ अधिकारी पूर्व मंडडलाधीश लायन पंकज श्रीवास्तव होंगे स्टार ऑफ इवनिंग आई डी भाटिया होंगे। इंस्टॉलेशन चेयर मैन लायन राजन महेश्वरी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाले रखेंगे।
इसके अलावा सभी सदस्य व्यवस्था को सुचारू बनाने का काम करेंगे ।उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर पहुंचने की अपील की है। चार्ट प्रेसिडेंट राजन माहेश्वरी ने बताया कि इस बार नए पदाधिकारी में सभी प्रमुख पदों पर महिलाओं को रखा गया है इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बल देना है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के रूप में निमिषा गुप्ता, सेक्रेटरी के रूप में सोनल टंडन व ट्रेजरारा के रूप में रीता रस्तोगी व अन्य पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे।


