लखनऊ: लखनऊ मंडलायुक्त (Lucknow Divisional Commissioner) विजय विश्वास पंत ने आज गोमती नदी के घाटों पर जाकर छठ पूजा की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने लक्ष्मण मेला पार्क, झूलेलाल वाटिका, सझिया घाट, कुड़िया घाट और खाटू श्याम घाट का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं, ऐसे में किसी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ न हो, इसकी पूरी तैयारी की जाए।
उन्होंने नगर निगम, पुलिस और विद्युत विभाग को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए और कहा कि यह पर्व लखनऊ की गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक पेश करता है।


