31.5 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

विद्युत विभाग का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, 17 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Must read

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए एक अधिकारी समेत 17 कर्मियों पर लटकी कार्यवाही की तलवार कमिश्नर ने मांगा जवाब

गोंडा: मंगलवार को आयुक्त देवीपाटन मण्डल (Commissioner Devipatan Division) शशि भूषण लाल सुशील द्वारा पूर्वान्ह 10:30 बजे के करीब विद्युत विभाग (Electricity Department), गोंडा के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन,निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारी लापरवाही उजागर हुई और मौके पर एक अधिकारी समेत 17 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

उक्त जानकारी देते हुए मंडल आयोग के देवी पाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10:30 विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य अभियन्ता वितरण।मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए। इसी प्रकार कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण में 2 कर्मचारी, कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम में 7 कर्मचारी तथा कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय में 2 कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले।

कुल मिलाकर एक अधिकारी और 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारी-कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यह सख्त कदम विभागीय अनुशासन और कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसके साथ ही आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंचने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी कार्यालयों में समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी समय से उपस्थित नहीं होता है, तो उसका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article