29 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

मंडलायुक्त व डीआईजी ने मेरठ से ब्रजघाट तक कांवड़ मार्ग का किया भ्रमण

Must read

▪️ तीर्थ नगरी ब्रजघाट में सम्पूर्ण घाट का किया निरीक्षण
▪️ फ्लड पीएसी व घाटो पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर उत्साहवर्धन करते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश
▪️ महिला गोताखोरो से फीडबैक लिया, कई लोगो की जान बचाने पर सराहना कर उत्साहवर्धन किया
▪️ यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
▪️ एक्सीड़ेट सम्भावित स्थानों पर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

मेरठ: प्रचलित कांवड़ यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन व गंगाघाट, ब्रजघाट पर की गई व्यवस्थाओ के दृष्टिगत मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) मेरठ ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा आज दिनांक 21.07.2025 को जिलाधाकारी हापुड़ अभिषेक पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, एसडीएम / क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर व अन्य अधिकारीगण के साथ जनपद हापुड़ के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगाघाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

भ्रमण के दौरान फ्लड पीएसी व घाटो पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तथा महिला गोताखोरो से फीडबैक लिया, कई लोगो की जान बचाने पर सराहना कर उत्साहवर्धन किया गया। कांवड़ मार्ग पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी समपादन करने हेतु प्रोतसाहित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

-श्रद्धालुओ के लिए एक सुरक्षित एवं व्यवस्थित स्थल तैयार किया गया है।
-वॉच टावर से निगरानी की जा रही है।
-ए.एस.चैक टीम लगाई गई है, जिससे वाहनो/ डस्टबिन आदि की चैकिंग की जा रही है।
-एल.आई.यू को भी सक्रिय रखा गया है।
-घाटो पर कोई भी वाहन व जानवर न जाये, इसके निर्देश दिये गये।
-लगातार सीटी बजाकर श्रद्धालुओ का आवागमन कराते रहने के निर्देश दिये गये है।
-आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए गोताखोर व नाव को तैयार स्थिति मे रखा गया है।
-सभी बैरियर पर पुलिस टीम सतर्क रखी गयी है, पिकेट एवं चैकिंग प्वाइन्ट बढाये गये है।
-ट्रैफिक कन्ट्रोल के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
-जेब कतरो, चोर, स्नैचर पर कार्यवाही के लिए गुंडा दमन दल को क्रियाशील किया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article