फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM dashboard) के अंतर्गत नवंबर माह के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की समग्र प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें विकास कार्यों के आधार पर फर्रूखाबाद जनपद को प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त हुआ।
बैठक के दौरान 28 विभागों से संबंधित कुल 76 योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में कई विभागों की योजनाएं सी-श्रेणी में पाई गईं, जिनकी रैंकिंग अपेक्षाकृत काफी खराब रही। समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 42वीं रैंक, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 58वीं रैंक तथा अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 46वीं रैंक प्राप्त हुई। लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण कार्यक्रम की रैंक 59 रही। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को 45वीं रैंक मिली।
जल निगम ग्रामीण विभाग के जल जीवन मिशन कार्यक्रम की रैंक 60 रही। वहीं ग्राम्य विकास विभाग के डीएनआरएलएम आरएफसीआईएफ कार्यक्रम में सुधार देखने को मिला और इस योजना ने 13वीं रैंक प्राप्त की। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की रैंक 42 रही। उद्योग विभाग की ओडीओपी वित्त पोषण योजना में जनपद को 60वीं रैंक मिली। चिकित्सा विभाग के अंतर्गत एंबुलेंस 102 सेवा की रैंक 66 तथा एंबुलेंस 108 सेवा की रैंक 24 रही। विद्युत विभाग में खराब ट्रांसफार्मर से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में 69वीं रैंक तथा ग्रामीण विद्युत आपूर्ति में 60वीं रैंक दर्ज की गई।
जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले माह की रैंकिंग में हर हाल में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी और कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


