फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को शमसाबाद (Shamsabad) पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समय-सीमा की समीक्षा की।
अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत शमसाबाद में 05 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। कस्बे में स्थित दो नालों का पानी इस प्लांट में लाया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसकी ड्राइंग तैयार हो चुकी है। साथ ही पम्पिंग स्टेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में कस्बे का कुल डिस्चार्ज 4.8 एमएलडी बताया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परियोजना का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन सड़कों को पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा जाए, उन्हें कार्य पूर्ण होते ही तुरंत मोटरेबिल किया जाए।
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से खोदी गई सड़कों पर स्पष्ट साइनेज लगाए जाएं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


