29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

इंटरनेशनल यूथ डे पर 69 मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Must read

फर्रुखाबाद: इंटरनेशनल यूथ डे (International Youth Day) के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित इंटरनेशनल रेड क्रॉस डे पर आपात स्थिति से बचाव थीम पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 69 छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी (District Magistrate) फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों की पेंटिंग और निबंध कला की सराहना करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार एवं आत्मनिर्भर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में आर्मी पब्लिक स्कूल, गायत्री इंटरनेशनल, कनोडिया इंटर कॉलेज, एनकेपी इंटर कॉलेज, ब्लू बेल इंटर कॉलेज, सीपी विद्या निकेतन और ज्ञानफोर्ड इन्नोवेटिव स्कूल शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने इन स्कूलों के शिक्षकों को बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए सराहा और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. रजनी सरीन, वाइस चेयरमैन शीष मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष कौशल्या गिरी, सदस्य भूपेंद्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक एम.पी. सिंह, आयुषमेंद्र परिहार और अन्य सदस्यों के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में हर घर तिरंगा लगाने की शपथ भी दिलाई गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article