फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium Fatehgarh) में कर-करोत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की बसूली प्रगति की समीक्षा की गई। वाणिज्य कर विभाग की बसूली लक्ष्य से अत्यंत कम पाई गई, जबकि स्टाम्प एवं निबंधन विभाग और आबकारी विभाग की राजस्व प्राप्ति भी अपेक्षाकृत कम रही। परिवहन विभाग और खनन विभाग की बसूली लक्ष्य से अधिक पाई गई।
जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को प्रवर्तन कार्य में सख्ती बरतने और तेजी लाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की बसूली संतोषजनक पाई गई, जबकि नगर पंचायत कंपिल, नगर पालिका कायमगंज, कमालगंज और फर्रुखाबाद की बसूली लक्ष्य से कम रही।
जिलाधिकारी डॉ. द्विवेदी ने निर्देशित किया कि खनन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं निबंधन तथा मंडी विभाग प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं और जिन विभागों की बसूली कम है, वे सुधार लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड के पैरामीटरों की जांच करें और उनमें सुधार सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी उपजिलाधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


