फर्रुखाबाद: तहसील सदर की ग्रामसभा बुढ़नामऊ, विकासखंड बढ़पुर में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल (village Chaupal) का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
ग्राम चौपाल के दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि एसआईआर के अंतर्गत 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में वे अपना नाम अवश्य जांच लें। साथ ही किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा फैमिली आईडी बनवाने का आग्रह किया गया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
इसके उपरांत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर सहित अन्य संबंधित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


