30.6 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बाँटी राहत

Must read

फर्रुखाबाद: संवेदनशील जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को कायमगंज तहसील के कंपिल क्षेत्र में बाढ़ से जूझ रहे (flood victims) ग्रामीणों के बीच पहुँचकर अपनी जनसेवा की मिशाल पेश की। उन्होंने बहवलपुर, अहिवरन नगला और धीमन नगला गांव में 400 से अधिक परिवारों को निःशुल्क राहत सामग्री वितरित कर उनकी तकलीफों को कम करने का प्रयास किया।

साथ ही 750 पैकेट पका भोजन भी अपने हाथों से बांटा, जिससे पीड़ितों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौटी,जिलाधिकारी ने मौके पर लगाये गए मेडिकल कैम्प का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों को आवश्यक दवाओं और सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे कंपिल काशीराम कॉलोनी पहुंचे, जहां अस्थायी रूप से रह रहे बाढ़ पीड़ितों को भी पका हुआ भोजन वितरित किया।

जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज, अधिशासी अभियंता सिंचाई व लोक निर्माण विभाग, तथा खंड विकास अधिकारी कायमगंज सहित तहसील के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी की यह तत्परता व मानवीय संवेदनशीलता जनपद में उनकी जनहितकारी छवि को और मजबूत करती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article