फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में मंगलवार को गौवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी नई निर्धारित फॉर्मेट पर सूचनाएं उपलब्ध कराएं और निरीक्षण आख्या नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करें।
उन्होंने कहा कि मृत गौवंश से संबंधित जानकारी भी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए। साथ ही सभी गौशालाओं में आवश्यकता के अनुसार प्लेटफॉर्म बनाए जाएं, ताकि किसी भी गौवंश को कीचड़ में खड़ा न रहना पड़े।
गौशालाओं के प्रबंधन में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के शिथिल पर्यवेक्षण को गंभीरता से लिया और उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।