फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) आरती सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली के पर्व को देखते हुए आस्थाई आतिशबाजी परमिट को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया।
इस गोष्ठी का उद्देश्य था कि परंपरागत रूप से दीपावली पर प्रयोग में आने वाली आतिशबाजी को जनसुरक्षा की दृष्टि से नियंत्रित किया जा सके। इसके तहत आबादी वाले क्षेत्रों के बाहर खुले मैदान में टीनशेड लगाकर आयुध अधिनियम में निर्दिष्ट प्रावधानों के अनुसार अस्थाई परमिट जारी करने की प्रक्रिया को समझाया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों और विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि दीपावली पर्व के दौरान जनसुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके।