22 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएँ — अधिकारियों को दिए शीघ्र निस्तारण के निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: शनिवार को आयोजित “थाना समाधान दिवस” के अंतर्गत थाना कमालगंज में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) आरती सिंह ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। अधिकारियों ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को न्यायसंगत, गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कई ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के नागरिक भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, रास्ते के विवाद, राजस्व संबंधी शिकायतें और पुलिस कार्रवाई से जुड़ी समस्याएँ लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व और पुलिस अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध तरीके से और निष्पक्षता के साथ किया जाए ताकि जनता का भरोसा प्रशासन पर और मजबूत हो सके।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने संबंधित थानाध्यक्षों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए और पीड़ित को संतुष्ट किया जाए।

थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पुलिस, पंचायत विभाग, तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कई मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना तथा समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article