फर्रुखाबाद: बाढ़ प्रभावित इलाकों में हो रही परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह ने रविवार को संयुक्त रूप से तहसील अमृतपुर के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने डबरी, कुतुलुपुर, मोहद्दीपुर सहित कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों एवं बाढ़ पीड़ितों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष राहत सामग्री, आवागमन में कठिनाई और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रखीं।
जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को राहत कार्यों को और तेज करने तथा प्रभावित परिवारों तक आवश्यक सामग्री समय से पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) राजेपुर का भी निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को बाढ़ पीड़ितों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
उन्होंने दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि राहत कार्यों में बाधा डालने वाली गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए और लोगों को हर संभव सहयोग दिया जाए।