16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

जनपद स्तरीय युवा उत्सव व साइंस मेला : उत्कृष्ट प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक

Must read

फर्रुखाबाद: युवा कल्याण विभाग (Youth Welfare Departmentके तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला (District level youth festival and science fairका सफल आयोजन महीयसी महादेवी वर्मा इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षमता को प्रोत्साहित करना रहा।

पूरे दिन चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी शिखर रस्तोगी, जिला क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह और विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत उपस्थित रहीं। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों को युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, कविता लेखन, लोकगीत, लोकनृत्य एवं साइंस मेला जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीतू, पुष्पेंद्र यादव, अनुराग और शुभम सिंह द्वारा किया गया।निर्णायक मंडल में सुधीर कुमार पाल, लक्ष्मी प्रजापति, रविंद्र सक्सेना, निर्मल सिंह, गीता देवी, दीप्ति सिंह और गुलशन जहां शामिल रहीं, जिन्होंने विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।प्रतियोगिताओं के परिणाम में कविता लेखन में निवेदिता अवस्थी

पेंटिंग में निवेदिता अवस्थी साइंस मेला में नम्रता सिंह की टीम

कहानी लेखन में तान्या

लोकनृत्य में प्रिया की टीम

लोकगीत में भूमि की टीम विजेता घोषित की गई।कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता से भरा रहा, जो युवा प्रतिभाओं की चमक को खुलकर सामने लाने का साक्षी बना।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article