25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

चौथे दिन धूमधाम के साथ आयोजित हुआ जनपद स्तरीय ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला

Must read

फर्रूखाबाद: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (District level trade show)-2025 की भांति जनपद स्तरीय ट्रेड शो स्वदेशी मेला (Swadeshi Mela) मे चौथे दिन क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में हर्ष और उल्लास के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील शाक्य, विधायक अमृतपुर, फतेहचन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष एवं संयोजक डी०एस० राठौर, जिला महामंत्री, रश्मी दुबे, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा दुबे, ब्लॉक प्रमुख कायमगंज, आसिफ मंसूरी, पूर्व सभासद नई बस्ती, कायमगंज आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में इनके द्वारा स्टालों का भ्रमण कर खरौदारी की गई। इस अवसर पर लगभग 950 लोगों ने प्रतिभाग किया।

आयोजन के दौरान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं “एक जनपद, एक उत्पाद” टूलकिट योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों ने अपनी परियोजनाओं के माध्यम से रोजगार स्थापित करने की जानकारी भी साझा की।दीपावली के पर्व के अवसर पर स्टालों पर दीपक, रूई और अगरबत्ती की बिक्री भी हुई, जिसमें सुशील शाक्य, फतेहचन्द्र वर्मा, डी०एस० राठौर, रश्मी दुबे और जनमानस द्वारा सक्रिय रूप से खरीदारी की गई।

साथ ही उपायुक्त उद्योग ने उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी कि कल दिनांक 13-10-2025 को शशिकान्त पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा ब्रज होली कार्यक्रम तथा नवीन मिश्रा द्वारा लोक कला और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों के प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया है।जनपद प्रशासन ने सभी निवासियों से अनुरोध किया कि वे जनपद स्तरीय मेला-2025 में अधिक से अधिक भाग लेकर इस सांस्कृतिक और आर्थिक आयोजन को सफल बनाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article