19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं संपन्न

Must read

फर्रुखाबाद: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (Assistant Divisional Transport Officer) (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत एवं जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ (Municipal Inter College Fatehgarh) में माध्यमिक स्तर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन शिक्षक डॉ. दिनेश चंद्रा ने किया। प्रतियोगिताओं में जिले भर से आए छात्र-छात्राओं ने पोस्टर (चित्रकला), भाषण एवं लघु नाटिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश प्रस्तुत किए।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रतियोगिताओं का आगाज़

मुख्य अतिथि/मुख्य निर्णायक सुभाष राजपूत एवं निर्णायक मंडल ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे से भाषण, चित्रकला और लघु नाटिका प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुईं।

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम: आयशा — रखा बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़
द्वितीय: पल्लवी अग्निहोत्री — दयानंद इंटर कॉलेज, अमृतपुर
तृतीय: सक्षम पांडेय — के.आर.आर. रस्तोगी इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद,

चित्रकला प्रतियोगिता

प्रथम: ललिता कुशवाहा — नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद
द्वितीय: जैनब — डीपीएस इंटर कॉलेज, मूसाखिरिय,
तृतीय: कुमारी जेसिका — मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद

लघु नाटिका प्रतियोगिता

प्रथम: नव्या, सृष्टि मिश्रा व वैष्णवी — नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद
द्वितीय: हर्षवर्धन, आलोक सिंह चौहान, सूरज व वंश — म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, फतेहगढ़
तृतीय: प्रशांत, आयुष व सोनी — डीपीएस इंटर कॉलेज, मूसाखिरिया

31 जनवरी को होगा सम्मान

तीनों प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को 31 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने सभी प्रतिभागियों—विशेषकर विजेताओं—को बधाई देते हुए भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने विद्यार्थियों से ट्रैफिक नियमों का सदैव पालन करने का आह्वान किया।

निर्णायक मंडल व उपस्थित शिक्षक

निर्णायक की भूमिका प्रो. डॉ. शालिनी सिंह (मा0 कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, निनौआ), डॉ. नीतू मसीह (प्रधानाचार्या, रखा बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़) एवं श्रीमती राधा कटियार (कला अध्यापिका, डीपीएस इंटर कॉलेज, मूसाखिरिया) ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article