10 फरवरी को बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) के सफल आयोजन को लेकर जनपदस्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि 10 फरवरी 2026 को जनपद के 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान से जुड़े सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार प्रगति पर हैं और विभागीय स्तर पर समन्वय के साथ तैयारियां की जा रही हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्देश दिए कि 05 फरवरी तक सभी संबंधित स्थलों पर दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों, एएनएम तथा बीआरसी के माध्यम से सभी स्कूलों में नोडल नामित कर दवा उपलब्ध कराई जाए, ताकि अभियान के दिन किसी भी प्रकार की कमी न रहे। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अभियान से संबंधित सभी कार्यों की रिपोर्टिंग पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से अनिवार्य रूप से की जाए।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी को आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।


