स्वदेशी वस्तुओं के समर्थन और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक में लिया निर्णय
फर्रुखाबाद: जिला उद्योग व्यापार मंडल (District Industry Trade Board) की बैठक हाल ही में लिंजीगंज स्थित निवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने की, जबकि संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कनौजिया और लालू कनौजिया द्वारा किया गया।
बैठक में सुनील पांडे को व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य मनोनीत किए जाने पर संगठन के प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुनील पांडेय को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। साथ ही व्यापारियों ने स्वदेशी वस्तुओं की खरीद और बिक्री करने पर जोर दिया और कहा कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बैठक में जीएसटी स्लैब घटाने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद भी दिया गया। जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने स्पष्ट किया कि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि दिवाली के निकट आने वाले त्यौहार में यदि किसी व्यापारी के साथ अनुचित व्यवहार हुआ, तो व्यापार मंडल संघर्ष करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे: सदानंद शुक्ला, अनिल कनौजिया, लालू कनौजिया, क्रांति पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, विशाल छाबड़ा, अरविंद गुप्ता, मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला, नवीन मिश्रा और राजू गुप्ता।