15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

Must read

शाहजहांपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र के साथ कंपाउंड स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम के रख-रखाव, संबंधित रजिस्टरों, गेट पर लगे सील-लॉकर, तथा ड्यूटी पर तैनात गार्डों की व्यवस्था का गहन परीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, फायर सेफ्टी उपकरणों की वैधता तिथि सहित सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं का भी अवलोकन किया।
इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुए निर्देशित किया गया कि ड्यूटीरत सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी और मुस्तैदी के साथ देखरेख सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।निरीक्षण का उद्देश्य ईवीएम की सुरक्षित अभिरक्षा, पारदर्शिता और निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को और अधिक मजबूत करना बताया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article