फर्रुखाबाद: SIR की समय अवधि बढ़ाने और इस दौरान आने वाली परेशानियां तथा वोटर लिस्टों की कमियों को दूर करने की मांग को लेकर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस करके मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मांग उठाई की लंबे समय तक प्रक्रिया चलाई जानी चाहिए अगर वास्तव में पुनरीक्षण को लागू किया जाना जाना है तो कार्यक्रम विस्तार किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार में एस आई आर को लागू किया गया था लेकिन भारी गलतियां हुई हैं जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए हैं। इस प्रकार की कमियां उत्तर प्रदेश में न हों इसलिए समय को बढ़ाया जाना चाहिए जिससे अच्छी तरह से जांच हो सके और सभी के फॉर्म भरे जा सके ज्यादा से ज्यादा वोट बनाए जा सकें।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता वरुण त्रिपाठी ने कहा कि 2003 की लिस्ट में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का नाम था लेकिन 2025 की वोटर लिस्ट में श्री खुर्शीद का नाम ही नहीं था जब इतने बड़े नेता का नाम गायब हो सकता है तो आम आदमी का तो कहना ही क्या है? इसी प्रकार की त्रुटियां आ रही है जिससे फॉर्म भरने में लोगों को परेशानी हो रही है 2003 की लिस्ट कंफर्म करने के लिए महिलाओं के मायकों की वोटर लिस्ट देखनी पड़ रही है जिसमें देर हो रही है उन्होंने कहा कि चार दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी किसी कीमत पर नहीं की जा सकती इस कारण से समय बढ़ाया जाना चाहिए।
युवा कांग्रेस नेता शिवाशीष तिवारी ने कहा कि इस बाबत पार्टी जिला अधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेज चुकी है और भविष्य में भी अपनी मांगों को रखेगी और अपेक्षा रहेगी की समय बढ़ाया जाए तथा कार्य को सुचारू रूप से कराया जाए। वर्ष कांग्रेस नेता अनिल मिश्रा ने कहा कि इतने कम समय में इतनी बड़ी छुट्टियों को दूर नहीं किया जा सकता इस कारण से समय बढ़ाने की मांग को मन ही जाना चाहिए। इस मौके पर स्पर्श मिश्रा तन्मय मिश्रा आदित्य मिश्रा अभिषेक राजपूत हिलाल सफ़ाई की आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


