फर्रुखाबाद: जिला एवं नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गूट (District and City Industry Trade Board Mishra Group) के पदाधिकारियों ने राज्य कार्यालय पहुंचकर सहायक कमिश्नर (assistant tax commissioner) को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से व्यापारियों का उत्पीड़न लगवाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया की वसूली के नाम पर छोटी-छोटी रकम के लिए व्यापारियों की स्कूटी सोफा सेट जैसी चीज जप्त की गई है जो कि व्यापारियों का अपमान है ऐसी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
जिला एटा के जलेसर जो कि घुंघरू व घंटा उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है और यह एक कुटीर उद्योग है यहाँ से विभागीय की टीम द्वारा जीएसटी के नाम पर घर-घर जाकर अनैतिक उत्पीडन किये जाने की जानकारी प्राप्त हुयी है।इसी प्रकार सचल दल विभाग द्वारा छोटी-छोटी मानवीय भूलवश ई-वे बिल सहित सभी परिपत्र होने के बावजूद गाड़ियों में पेनाल्टी लगाकर जुर्माना जमा कराया जाता है ।
कहां गया कि राज्यकर विभाग द्वारा जी०एस०टी० का दुरुप्रयोग कर अपना गुड वर्क दिखाने के लिए उत्पीड़न की कार्रवाई की जाती है। जी०एस०टी० की दरें कम की जाये एवं इनकम टैक्स की की तरह हु जी०एस०टी० में भी रिवाइन रिर्टन की सुविधा प्रदान की जाये। राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध की जा राही अपमान जनक कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए।
ज्ञापन जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अगवाही में दिया गया इस मौके पर शहर अध्यक्ष इकलाख खां,गर महामंत्री राकेश सक्सेना, राजू गौतम, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अंकुर , विक्की अग्रवाल, नरेश पालीवाल, समेत जिला व शहर के पदाधिकारी मौजूद रहे।