फर्रुखाबाद: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण विशेष अभियान SIR के अंतर्गत सूचियों को प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित करने के बाद बुधवार को भाजपा कार्यालय (BJP office) पर मंडल के पदाधिकारी को इन सूचियों का वितरण शुरू कर दिया गया। भाजपा एस आई आर जिला प्रभारी डा.जय गंगवार , भाजपा चुनाव प्रबंधन संयोजक मुकेश गुप्ता ने कार्यालय पर मंडल के पदाधिकारी को उनके विधानसभा से संबंधित मंडल से संबंधित वोटर लिस्ट प्रदान की जायेंगी। उन्होंने सूचियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाने की अपील की।
डॉ जय गंगवार ने कहा कि प्रशासन ने काफी मेहनत करके वोटर लिस्ट को तैयार कराया है अब बूथ स्तर पर इनका सत्यापन पदाधिकारी कराएंगे और जो कमियां होगी उनसे पार्टी के नेताओं को अथवा सीधे चुनाव कार्यालय पर अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 18 मंडलों के पदाधिकारी को धीरे-धीरे सचिया वितरित की जाएगी।
भाजपा चुनाव प्रबंधन संयोजक मुकेश गुप्ता ने बताया कि गति दिवस बैठक के दौरान सचिया प्राप्त हुई थी उनका वितरण शुरू कर दिया गया है और जब तक सभी जगह लिस्ट नहीं पहुंच जाती तब तक वितरण होता रहेगा उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं के अलग-अलग बंडल बनाए गए हैं और उनमें से संबंधित मंडलों के पदाधिकारी को उनकी सचिया सऊदी जा रही हैं यह सचिया मंडल अध्यक्ष अपने बूथ अध्यक्षों को देकर उनका सत्यापन करने के लिए घर-घर जाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि अब यह कार्य चलेगा इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल सूची प्रकाशित की जाएगी ।


