25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

रास्ता निर्माण पर विवाद: ग्रामीणों में तनाव, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Must read

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव गुलरिया सरफाबाद में रास्ता निर्माण (road construction) को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। गांव के निवासी इंतजार पुत्र गज्जू (villagers) ने जिलाधिकारी (District Magistrate) को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा आबादी के बीच रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन रास्ता बनने से रोकने के लिए कुछ दबंग परिजनों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।

प्रार्थी ने शिकायत में कहा कि जिस जगह रास्ता बनाया जा रहा है, वहां से तालाब का पानी सीधे कई ग्रामीणों के मकानों में भर जाता है। इससे गांव में गंभीर बीमारी और महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्राम प्रधान जकी आलम ने संबंधित पक्ष को समझाया कि उनका मकान भी ग्राम समाज की भूमि पर बना हुआ है और उसके सामने गहरा तालाब है। यदि रास्ता नहीं बनाया गया तो पूरे गांव का तालाब का पानी लोगों के घरों में भरकर हालात बिगाड़ सकता है।

इसी बात को लेकर रजा, इमरान, कुद्दूस आलम ने गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि ये लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।ग्राम प्रधान जकी आलम सहित लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी से न्याय दिलाने और विधिक कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को स्थलीय एवं अभिलेखीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान निकालने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article