कमालगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में बुधवार सुबह खेत में हुए मामूली हादसे ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुरेंद्र कुमार और धर्मेंद्र के बीच खेत में ट्रैक्टर का पहिया (tractor wheels) चले जाने को लेकर बहस शुरू हुई। मामूली झगड़ा कुछ ही देर में गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही कमालगंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई। थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।