फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम संकिसा में टीनशेड डालने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी सदानंद ने अपने ही गांव के अंकित कुमार और नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज (case registered) कराई है।
वादी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अक्टूबर को अभियुक्तगणों ने टीनशेड डालने के विवाद में वादी और उसके पुत्रों के साथ मारपीट की। जब वादी पक्ष ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।


