रायबरेली। जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कसरावा गांव में नाली के पानी के निकास को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।
गांव में नाली से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही बछरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।