शाहजहांपुर (कांट)। थाना कांट क्षेत्र के गांव हुसैनपुर दौलतपुर में शनिवार शाम गाय के लिए गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विरोध करने पर एक ही परिवार के मां-बेटे के साथ मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल लोगों ने थाना कांट में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अखिलेश कुमार सिंह पुत्र वीरेश कुमार सिंह, निवासी हुसैनपुर दौलतपुर ने बताया कि वह 27 जुलाई की शाम 4:30 बजे अपने घर के पास पशु के लिए गड्ढा खोद रहा था, तभी गांव के ही विष्णुपाल सिंह उर्फ गुड्डू व कृपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उसे गालियां देने लगे।विरोध करने पर आरोपियों ने गड्ढे में रखी टाइल्स व खड़ंजे उखाड़ फेंके और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई पीड़ित की मां मीना देवी को भी लात-घूंसों से पीटा गया। गुड्डू ने उनकी साड़ी खींचकर उन्हें अपमानित किया और गंभीर चोटें पहुंचाईं।
पीड़ित के मुताबिक, हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद वह थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।