जहानगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हई नगला में शनिवार को जमीन पर मकान निर्माण (construction of house) को लेकर विवाद (Controversy) खड़ा हो गया। गांव निवासी संतराम पुत्र बृजलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वे अपने पट्टे की जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे।
संतराम का कहना है कि उक्त जमीन का पट्टा पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा आवंटित किया गया था।संतराम के मुताबिक, उनके निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए रामचंद्र पुत्र बृजलाल, उसके बेटे अमरेश और नितेश पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज करने लगे।
आरोप है कि आरोपितों ने मारपीट की भी कोशिश की और जबरन निर्माण कार्य रुकवा दिया।संतराम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


