मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मरहाला गांव में हुई मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव मरहाला में भैंस (buffalo) बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें एक महिला और उसकी पुत्री घायल हो गईं।
गांव निवासी जय सिंह की पत्नी सुमन ने गांव के ही जयवीर, रमेश सिंह, बबली पत्नी गोविंद और नीलम पत्नी जयवीर के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है। तहरीर में बताया गया कि 6 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे भैंस बांधने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद आरोपियों ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में सुमन और उनकी पुत्री अंशिका घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।