– उगरपुर गांव की घटना, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एनसीआर
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद (Police Station Mohammadabad) क्षेत्र के उगरपुर गोंडा गांव (Ugarpur Gonda Village) में रविवार सुबह एक सीढ़ी को हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है तथा दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज की गई है।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब गली में बनी सीढ़ियों को हटाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि विनोद की पुत्री निधि और दूसरे पक्ष से जीतू व उसकी बहन रीना कुमारी घायल हो गए।
घटना के बाद रामसेवक की पुत्री रीना कुमारी ने विनोद, मुकेश और विजेंद्र के खिलाफ थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर दी। वहीं दूसरे पक्ष से विनोद कुमार ने जीतू, अंकित और अमित के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।