फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ (SP Sainik Cell) की मासिक बैठक (meeting) समाजवादी पार्टी कार्यालय स्थित आवास विकास पर से संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता के .के.यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने की तथा संचालन अमित यादव ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि चंद्रपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रहे ।बैठक में कई समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता तथा सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
पूर्व मंत्री एवं सपा प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर ने अपने विचारों को व्यक्त किया और एस .आई .आर. के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।बैठक में श्रीमती सुनीता शाक्य प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा एवं श्रीमती प्रतिभा यादव जिला सचिव महिला सभा तथा पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष नेक्ष कहा कि बहुत ही सजग होकर अपने-अपने बूथ पर बीएलओ से मिलकर सभी के वोट बनवाएं।
बैठक में डॉक्टर बलराम सिंह यादव ने कहा कि कोई खास बात नहीं है सब लोग मिलकर SIR के प्रहरी बनेंगे और सभी के वोट बनवाएंगे। बैठक में इलियास मंसूरी जिला महासचिव रामपाल सिंह यादव फ्रंटल संगठन प्रभारी अशोक कुमार अंबेडकर दीक्षा शाक्य रामाधार सिंह राजेंद्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव जिला सचिव शंभू दयाल जिला सचिव इस्तकार हुसैन जिला सचिव राजीव यादव जिला सचिव राजपाल जिला सचिव प्रमोद कुमार जिला सचिव आदि मौजूद रहे।


