फर्रुखाबाद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सर्च लाइट भवन (Search Light Bhavan) बीबीगंज में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज की पत्नी सूमन लता रही व विशिष्ट अतिथि दुर्वासा आश्रम के महंत ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन लता ने कहा कि हमारी आत्मा ही सर्व गुना का वह शक्तियों का अनूठा भंडार है हम सभी का उद्गम स्थल परमात्मा का घर है एवं उनके हम सभी उनके बच्चे हैं हम सभी को परमात्मा शक्ति को जागृत करने की जरूरत है। विशिष्ट आते थे ईश्वरदास ब्रह्मचारी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व मंत्र कागज या धागे का पर्व नहीं है बल्कि मातृशक्ति की रक्षा का पर्व है जब तक हम मात्र शक्ति की रक्षा का संकल्प नहीं देते तब तक व्यवहार सार्थक नहीं होगा।
केंद्र संचालिका बहन मंजू ने राजयोग का अभ्यास कराया और रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया। अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा की ई विश्वविद्यालय में ई का अनुभव होता है और यह ज्ञान में वृद्धि करने वाला स्थान है बस संस्कारों की पाठशाला है। वरिष्ठ कवियत्री भारती मिश्रा ने रक्षाबंधन के पौराणिक पहलू पर चर्चा की। अध्यक्षता सुरेश चंद्र गोयल ने की व संचालन भारती मिश्रा ने किया।