– आईआईए की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक लखनऊ में सम्पन्न
लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) की 310वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित IIA भवन में सम्पन्न हुई। यह बैठक सत्र 2025-26 की पहली बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली से आए 100 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे Ease of Doing Business, Technology Upgradation, Business Expansion, कौशल विकास और निर्यात पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि उद्योगों की सुविधा और प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद (आईएएस) से हाल ही में विस्तृत चर्चा की गई है।
आईआईए ने निवेश मित्र पोर्टल 3.0 के लिए कई सुझाव भी लिखित में दिए हैं, जिन पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त श्रम कानूनों, PF और ESI से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु प्रमुख सचिव (श्रम) डॉ. एम.के. शनमुगा सुन्दरम (आईएएस) के साथ बैठक की गई, जिसमें संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जानकारी दी गई कि आईआईए आने वाले समय में Google और Microsoft की तकनीकों के उपयोग, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और टेक्नोलॉजी हैण्डहोल्डिंग जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। आईआईए का सुझाव है कि सरकार MSMEs को रियायती दरों पर तकनीकी सलाहकार (कंसल्टेंट) उपलब्ध कराए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि आईआईए, सरकार के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कई कार्यक्रम चलाने की योजना बना रहा है। आईआईए महासचिव ने बताया कि सत्र 2025-26 में बिल्ड भारत एक्सपो, डिफेंस एंड इंजीनियरिंग गुड्स एक्सपो, इंडिया सोलर एक्सपो, फूड एक्सपो और टूरिज्म एक्सपो सहित कई औद्योगिक प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे एमएसएमई उत्पादों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने कहा कि आईआईए सरकार के साथ प्लेज पार्क योजना, डेवलपमेंट चार्जेज और बिजली के ओपन एक्सेस जैसे विषयों पर निरंतर संवाद बनाए हुए है, और इन पर शीघ्र सकारात्मक निर्णयों की अपेक्षा है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जी.सी. चतुर्वेदी, अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष, सचिव, डिविजनल चेयरमेन, चैप्टर चेयरमेन सहित आईआईए के विभिन्न चैप्टर्स के 100 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।