– युवती ने प्रेम प्रसंग और मानसिक दबाव से उठाया कदम, आरोपी दीपक और साथी गिरफ्तार, पांच अज्ञात की तलाश जारी
फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना (Jahanganj police station)क्षेत्र में Nisha Singh की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई मौत का सनसनीखेज मामला आखिरकार पुलिस की तत्परता और सक्रियता से सुलझ गया। शुरुआती दौर में जहां घटना को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था, वहीं पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह आत्मदाह का मामला था।
जांच में सामने आया कि निशा ने खुद ही एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और आरोपी युवक दीपक को फोन पर धमकी दी कि वह उसके घर आकर आग लगा लेगी। इसके बाद वह स्कूटी से घर पहुंची और लौटते समय हरेहरपुर निवासी राधेश्याम यादव के खेत में खड़े आम के पेड़ के नीचे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
पुलिस को मौके से पेट्रोल की बोतल, सलवार, कुर्ती और बनियान बरामद हुईं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए कब्जे में लिया। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर घटनास्थल को सील किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh), अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, 112 प्रभारी अमोद कुमार सिंह, कोतवाल मोहम्मदाबाद विनोद कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी और थाना अध्यक्ष राजेश राय सहित कई टीमें मौके पर पहुंचीं।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी दीपक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।वहीं, सुबह आरोपी की मां के बयान ने मामले को नया मोड़ दिया। उन्होंने बताया कि निशा स्कूटी से घर आई थी और दीपक को लगातार धमका रही थी। उन्होंने निशा पर लंबे समय से मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।
पुलिस ने आत्मदाह, उकसावे और प्रेम प्रसंग विवाद – सभी पहलुओं पर गहन जांच कर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस की तत्परता और टीमवर्क की बदौलत एक जटिल गुत्थी समय रहते सुलझ गई, जिससे क्षेत्र में फैली अफवाहों पर भी विराम लग गया।