शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेने के बाद एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जो हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराता था।
पीड़ित युवती ने चौक कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दो साल पहले उसकी पहचान ‘शिव वर्मा’ नामक युवक से हुई थी, जो माथे पर तिलक और हाथ में कलावा पहनता था। बाद में पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद नावेद उर्फ कासिब पठान है, जो थाना सदर बाजार के तारीन बहादुरगंज इलाके का निवासी है।
युवती का आरोप है कि कासिब ने हिडन कैमरे से अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। जब वह विरोध करती, तो मारपीट की जाती। आरोपी युवक ने कथित तौर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ‘शिव वर्मा’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर अन्य लड़कियों को भी फंसाया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि एक संगठित गैंग है। गैंग के सदस्य युवकों को बाइक और पैसे मुहैया कराते हैं, उन्हें सनातन धर्म की लड़कियों को फंसाने का टारगेट दिया जाता है, फिर उनके साथ अनैतिक संबंध बनाकर वीडियो बनाए जाते हैं, और अंत में ब्लैकमेल कर धर्मांतरण कराया जाता है।
खुलासा हुआ है कि गैंग फर्जी निकाहनामा तैयार कराने के लिए फर्जी काज़ियों का भी नेटवर्क चलाता है, ताकि मामले को अदालत में उलझाया जा सके।
जब पुलिस ने शुरुआत में ढिलाई दिखाई, तो पीड़िता के परिजनों और परिचितों ने चौक कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन किया। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच तेज कर दी है।
अन्य आरोपी भी रडार पर जिनमें कैफ (कासिब का भाई) आकिल पुत्र फिरोज उर्फ गुड्डू निवासी वर्कजई और गैंग के अन्य सदस्य जांच के दायरे में हैं।
पुलिस ने बताया “मामला बेहद गंभीर है। मुख्य आरोपी हिरासत में है। पूरी गैंग के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच गहराई से होगी और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।”