डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी सौगात कैंसर संस्थान को मिलेगा 129 करोड़ का तोहफ़ा,

0
17

अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर इलाज के लिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ के लिए 129.06 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
इस राशि से अस्पताल में अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे, जिससे कैंसर रोगियों को अब पहले से कहीं अधिक आधुनिक उपचार सुविधाएं मिल सकेंगी।
सरकार का उद्देश्य है कि अब कैंसर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई या अन्य महानगरों की ओर न जाना पड़े।
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश के हर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और आधुनिकीकरण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को उत्तर भारत के सबसे उन्नत कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।”
इतना ही नहीं, सरकार ने ग्रेटर नोएडा के मेडिकल इंस्टीट्यूट के लिए भी 11.46 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है ताकि वहां भी नवीनतम मशीनें और जांच उपकरण लगाए जा सकें।
ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर सरकारी अस्पताल को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाए और किसी भी गरीब को इलाज के अभाव में पीड़ा न सहनी पड़े।”
यह फैसला योगी सरकार की उस सोच का हिस्सा है जिसमें ‘हर नागरिक को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा’ देना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here