सोलापुर, महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर एक महिला आईपीएस अधिकारी को धमकाने का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक, सोलापुर में तैनात आईपीएस अधिकारी अंजलि कृष्ण को अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार का कथित फोन आया। फोन पर हुई बातचीत में पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए।
बातचीत के मुख्य अंश (कथित फोन कॉल में):

अजित पवार: “डिप्टी सीएम बोल रहा हूँ, अपना कार्यवाही रोको।”

आईपीएस अंजलि: “अवैध खनन का कंप्लेंट था, कम्प्लेनेंट को मदद करना हमारा काम है।”
अजित पवार: “मैं तुमको बोलता है एक्शन रोको, नहीं तो तुम पर एक्शन लूंगा।”
आईपीएस अंजलि: “सर, मुझे कैसे मालूम आप डिप्टी सीएम हैं। आप मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए।”
अजित पवार: “तेरे अंदर इतना डेरिंग किधर से आया? मेरे को डायरेक्ट कॉल को बोलती है? मेरा चेहरा पहचानती है कि नहीं? तेरे ऊपर एक्शन लेगा।”

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, अजित पवार की ओर से अभी तक इस कथित कॉल को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह मामला अब राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ा सकता है, क्योंकि एक ओर जहां आई पी एस अधिकारी अंजलि कृष्ण की सख़्ती की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष पर दबाव डालने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here