लखनऊ। राजनीति में अक्सर नेताओं को केवल सत्ता का चेहरा कहा जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को अलग ही तस्वीर पेश की।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम खुद उनके घर पहुंचे और उन्हें अपने साथ लेकर RML अस्पताल पहुँचे। अस्पताल में तत्काल जांच हुई और डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री जी अब स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
ब्रजेश पाठक का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि उन्होंने यह साबित किया है कि सत्ता से ऊपर साथियों की सेहत और इंसानियत होती है।