Ayodhaya| फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अबूधाबी में बुर्का पहनकर एक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या की हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है।
राजू दास ने कहा कि दीपिका पादुकोण जब भारत में होती हैं तो “माई फ्रीडम” की बात करती हैं, लेकिन इस्लामिक देशों में बुर्का पहनकर प्रचार करती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत में जहां वह खुलकर अपनी अभिव्यक्ति देती हैं, वहीं विदेशों में धार्मिक परंपराओं के अनुरूप व्यवहार क्यों करती हैं।
उन्होंने कहा कि यह मानसिकता बताती है कि भारत में हर व्यक्ति को अपनी इच्छा से बोलने, पहनने और खाने की स्वतंत्रता है, जबकि अन्य देशों में धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप ही चलना होता है। पुजारी ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे मामलों में सजग रहें।