27.6 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

डीआईओएस ने अवैध कोचिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए

Must read

फर्रुखाबाद: जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) नरेंद्र पाल सिंह ने जिलेभर के सभी नोडल अधिकारियों और राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्राधीन संचालित सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जाए।

निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन के संचालित पाया जाता है, तो उसे तत्काल बंद कराया जाए। डीआईओएस ने यह भी कहा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पुस्तकालय के नाम पर अवैध रूप से कोचिंग संचालित करने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे संस्थानों की पहचान कर उन्हें तुरंत बंद कराते हुए उनकी सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

निर्देश में यह भी कहा गया कि सभी नोडल अधिकारी इस कार्य में लापरवाही न बरतें और अपने क्षेत्र की पूरी रिपोर्ट निर्धारित समय में प्रस्तुत करें। साथ ही, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जरूण प्रताप सिंह राठौर को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त कार्यवाही की समीक्षा प्रतिदिन करते हुए डीआईओएस को अवगत कराते रहें।

डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता बनाए रखना और विद्यार्थियों के हितों की सुरक्षा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बिना पंजीकरण के संचालित कोचिंग संस्थान न केवल नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ करते हैं। अतः ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों और पुस्तकालयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article