लखनऊ| दिल्ली में रविवार रात हुए भीषण धमाके में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के चिकनीपुरवा गांव निवासी दिनेश मिश्रा (34) की मौत हो गई। मृतक की पहचान आधार कार्ड न मिलने के कारण देर से हो सकी। दिनेश के भाई गुड्डू ने बताया कि वह दिल्ली में कार्ड की दुकान पर काम करते थे। उनकी शादी हो चुकी थी और बच्चे भी हैं, जबकि परिवार गांव पर ही रहता है।
धमाके की खबर के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। प्रदेश में हाई अलर्ट जारी करते हुए डीजीपी के निर्देश पर सभी संवेदनशील जिलों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
लखनऊ समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। गश्त, चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। राम मंदिर सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को भी सख्त कर दिया गया है।






