फर्रुखाबाद। हर रोज जर्जर होती सड़कों के साथ की बिजली के तार भी खस्ताहाल होते जा रहे हैं। उस पर होने वाली बरसात में उखड़ने वाले बिजली के पोल और भी जान लेवा हो सकते हैं। अगर समय रहते विभाग जागरूक नहीं हुआ तो हादसे होने लगेंगे ऐसी पूरी संभावना है।
बताते चलें कि अब से लगभग डेढ़ दशक पहले बिजली के तार बदले गए थे और शहर भर में बंच केबिल डाली गयीं थी। जिससे उम्मीद बंधी थी कि अब बिजली कुछ चोरी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा । कुछ दिनों तो राहत रही लेकिन वर्तमान में ये वाले बिजली के तार भी खस्ताहाल हो चुके हैं और हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं।
इसका उदाहरण आवास विकास सेक्टर 1 में मौत को दावत देता बिजली का पोल जड़ से टूट पार्क की दीवार पर टिका हुआ और हादसे कौन दावत दे रहा है।
नाली में खंबा खड़ा हुआ था बरसात में दीवार पर गिरा जिससे निकलने वाले लोग बाल बाल बच गये। अभी तक इस खंबे की बिजली विभाग कार्रवाई नहीं की है जो कि नया खंबा लग जाए पार्क की दीवार पर खंबा टिका हुआ है जो कि बच्चे पार्क में खेलने आते हैं। लो होने खंबे को बदलवाने की मांग की है।