कार्यालय में पहुंचे फरियादियों की बात को गंभीरता से लिया
कानपुर। रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) हरीश चन्दर ने सोमवार को कार्यालय में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यालय पहुंचे थे। DIG हरीश चन्दर ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर शीघ्र-अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया।
हरीश चन्दर ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों की अनदेखी किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से निस्तारण करना पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
DIG ने कहा कि आमजन के विश्वास को बनाए रखना ही पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। इसलिए हर फरियादी की समस्या को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ लिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, धोखाधड़ी और आपराधिक मामलों से संबंधित कई शिकायतें दर्ज की गईं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मौके पर ही दे दिए गए।
DIG कार्यालय में आयोजित यह जनसुनवाई आमजन को राहत देने और पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता को दर्शाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।