25.7 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

डीआईजी ने की अपराध समीक्षा, जनसुनवाई और विवेचनाओं में पारदर्शिता के दिए निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) कानपुर (Kanpur) हरीश चंदर (Harish Chander) ने जिले का भ्रमण करते हुए शनिवार को पुलिस लाइन (Police Line) परिसर में एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई, विवेचना निस्तारण, तथा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के शीघ्र और प्रभावी समाधान के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान डीआईजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध होना चाहिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की स्थिति पर विशेष ध्यान देने और गंभीर अपराधों में तत्पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की हिदायत दी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, समेत जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। बैठक में पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article