फर्रुखाबाद। आगामी मेला रामनगरिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में कानपुर क्षेत्र के डीआईजी हरिश्चंद्र ने मेला रामनगरिया पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने न केवल मेला क्षेत्र का जायजा लिया, बल्कि मेला आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी हरिश्चंद्र ने 3 जनवरी को होने वाले मेला रामनगरिया के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेला श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है, इसलिए इसमें सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
डीआईजी के साथ इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने डीआईजी को मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।
इसके बाद डीआईजी हरिश्चंद्र ने मेला कार्यालय से निकलकर पूरे मेला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन व्यवस्था और साफ-सफाई से संबंधित व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीआईजी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, कंट्रोल रूम की सक्रियता और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं का पुनः परीक्षण कर लिया जाए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने डीआईजी को आश्वस्त किया कि मेला रामनगरिया को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। डीआईजी के निरीक्षण से मेला प्रशासन में और अधिक सक्रियता देखने को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here