लोकसभा चुनाव में रणनीतिक सीटों पर उम्मीदवार बदलने को लेकर नाराज़गी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के बाद ही ‘इंडिया’ गठबंधन में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर नाराज़गी जाहिर की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि जिन सीटों पर गठबंधन के तहत कांग्रेस को समर्थन देने की बात हुई थी, वहां सपा और आप के नेताओं ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। रमेश ने इसे ‘अनैतिक राजनीति’ करार दिया और कहा कि इससे विपक्ष की एकजुटता को धक्का लगेगा।
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा ने दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार किया, वहीं दिल्ली में आप के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ बयानबाज़ी की। हालांकि सपा और आप ने इन आरोपों को खारिज किया है और इसे ‘स्थानीय कार्यकर्ताओं की नाराजगी’ बताया है।
गठबंधन में उठ रहे इन सवालों के बीच राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि अगर विपक्षी दलों ने जल्द मतभेद नहीं सुलझाए, तो भाजपा को इसका सीधा लाभ मिल सकता है।