– कई दिनों से क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति
– साफ-सफाई की भी कमी
– मेडिकल टीमें कैंप में जुटीं
लखनऊ: Jankipuram क्षेत्र के सेक्टर-5 और 7 में डायरिया (Diarrhea) का प्रकोप फैल गया है। उल्टी-दस्त की चपेट में अब तक करीब 60 लोग आ चुके हैं, जिनमें से दर्जन भर की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरीजों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी और यही डायरिया फैलने का मुख्य कारण है। क्षेत्र में साफ-सफाई की भी कमी बताई जा रही है।
सबसे पहले बीमारी की शुरुआत सेक्टर-7 निवासी फैयाज और उनके परिवार से हुई। इसके बाद पड़ोस के कई लोग एक-एक कर इसकी चपेट में आ गए। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने सुबह छह बजे से इलाके में कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है। मरीजों को दवाएं और मेडिकल किट वितरित की गई है। साथ ही पानी की सफाई के लिए क्लोरीन टैबलेट भी बांटे जा रहे हैं।
डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि अब तक 30 से ज्यादा लोगों का चेकअप किया जा चुका है, जिनमें गंभीर मरीज नहीं हैं। सभी को दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। बताते चले कि इलाके में पहले भी जलजनित बीमारियों की शिकायतें मिलती रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से पानी की सप्लाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। गंदगी भी है। पूरे क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। एक दिन पहले क्षेत्र में संविदा कर्मचारी के 10 साल के एक बच्चे की पीलिया से मौत हो चुकी है। उसका इलाज बलरामपुर अस्पताल से चल रहा था। स्थानीय निवासी एससी वर्मा ने बताया- कम से कम 30 से 40 लोग डायरिया की चपेट में होंगे। पहली बार इस इलाके में डायरिया फैला है।