ज्वेलर्स शॉप से निकलते ही पीछा कर रहे थे आरोपी, वारदात CCTV में कैद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े गहना चोरी की एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। बाजार में पत्नी के लिए 75 हजार रुपये की हीरे की अंगूठी खरीदने वाले एक युवक की स्कूटी से चोरों ने अंगूठी उड़ा ली। वारदात इतनी चालाकी से की गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
लखनऊ निवासी शानू ने रविवार को एक ज्वेलर्स शॉप से अपनी पत्नी के लिए 75,000 रुपये की हीरे की अंगूठी खरीदी। उन्होंने अंगूठी को अपनी स्कूटी की डिक्की में रख दिया और किसी काम से पास ही के एक स्टोर में चले गए।
इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे शातिर चोरों ने स्कूटी को निशाना बनाया और डिक्की काटकर अंगूठी चोरी कर ली।
शानू ने बताया कि ज्वेलर्स शॉप से निकलने के बाद उन्होंने किसी पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन पुलिस को शक है कि उनके पीछे शातिर बंटी-बबली स्टाइल का गिरोह लगा हुआ था, जो महंगे गहनों की खरीद करने वालों को टारगेट करता है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की है। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ठाकुरगंज थाना पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। खासकर वे लोग जो गहनों की खरीदारी कर रहे हैं, उन्हें महंगे सामान को सुरक्षित रखने और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है।
“डिक्की में गहने या कीमती सामान रखना खतरनाक हो सकता है। चोर पहले से रेकी कर रहे होते हैं। सावधानी ही सुरक्षा है।”